Kiriburu (Shailesh Singh) : ओड़िया उच्च विद्यालय, हिल्टॉप,
किरीबुरू (ओडिशा) के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करने हेतु एक बैठक राजेंद्र सिंधिया, अध्यक्ष
"मो. स्कूल" (मेरा स्कूल) के तत्वावधान में
संप्पन हुई. बैठक में
ओड़िया स्कूल के अनेक पुराने छात्र शामिल
हुए. जिसमें सेल
किरीबुरू खदान में कार्यरत राजेश कुमार बेहरा, रमाकांत परिडा,
धीरेन प्रुष्टी, दिलीप राउत राय, अक्षय कुमार पंडा आदि शामिल
हुए. स्कूल की स्वर्ण जयंती समारोह नवम्बर माह में आयोजित करने का निर्णय लिया
गया. इसके लिए आगामी 14 मई को बैठक कर एक आयोजन
कमिटी बनाने का भी निर्णय लिया गया ताकि स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन ठीक से किया जा
सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-son-in-law-convicted-in-the-murder-of-father-in-law/">जमशेदपुर
: ससुर की हत्या के मामले में दामाद दोषी करार 1973 में हुआ था स्कूल का पंजीकरण
[caption id="attachment_627008" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Kiriburu-Odia-School-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> ओड़िया स्कूल.[/caption] ज्ञात हो की
ओड़िया स्कूल
हिल्टॉप का प्रारंभ वर्ष 1970 में हुआ
था. किन्तु स्कूल का पंजीकरण 1973 में
हुआ. तत्कालीन खदान के कर्मी
एलएन मिश्रा, दामोदर महाकुड़, यूएन बेहुरिया, देवाशीष मोहंती, गोपाल नाथ, अर्जुन साहू आदि अनेक लोगों की कोशिशों से स्कूल का निर्माण
हुआ. साथ में एक सेंट मेरी स्कूल का भी निर्माण
हुआ. सेंट मेरी स्कूल को तत्कालीन स्कूल प्रबंधन किसी कारण से
किरीबुरू हिलटॉप से
बड़बिल स्थांतरित कर दिया
था. [wpse_comments_template]